कोरोना अपडेट @ उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना के 25 नए मामले मिले, नैनीताल में सबसे ज्यादा आठ नए केस, 21 की घर वापसी, सूबे में कोई मौत नहीं
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के 6 जिलों में आज कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया है। आज 21 कोरोना पीड़ितों ने महामारी पर विजय प्राप्त कर घर वापसी की है। आज कोरोना से सूबे में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक
आज भी सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति नैनीताल की ही सामने आई है। कल की तरह यहां आज भी प्रदेश में सभी जिलों से ज्यादा कोरोना संक्रमित डिटेक्ट किए गए।
नैनीताल जिले में आज आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पौडी में 5, पिथौरागढ़ में 4, देहरादून में 3, हरिद्वार व चमोली में 2—2 , चंपावत में 1 व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण पाया गया। टिहरी, उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा,बागेश्वर, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला।