मुलाकात @ देहरादून : महाराज को साथ ले मुख्यमंत्री से मिला माध्यमिक शैक्षणिक संघ का शिष्टमण्डल

देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक शैक्षणिक संघ का एक शिष्ट मंण्डल उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला।


कैबिनेट मंत्री ‌श्री‌ सतपाल महाराज के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले उत्तराखंड माध्यमिक शैक्षणिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की वेतन बिसगतियों को दूर करने तथा राजकीय कर्मचारियों की भांति अवकाशों के बदले नगदीकरण जैसे 10 मांगे रखी गई। प्रतिनिधि मंडल से हुई वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

आशा हड़ताल @ हल्द्वानी :…तो 31 अगस्त को “मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय खटीमा कूच”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

आपको बता दें की उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के जिला अध्यक्ष दर्शनसिंह रिगोंडा की अगुवाई में उत्तराखंड माध्यमिक शैक्षणिक संघ का शिष्टमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला और शिष्टमडल द्वारा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जी की अगुवाई में मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

दुस्साहस @ डोईवाला: नगर के इस ज्वैलर्स के नौकर ने कर दिया पूर्व सहकर्मी से रेप, धर्मपरिवर्तन के लिए बना रहा दवाब, दुकान स्वामी पर भी छेड़छाड़ का मुकदमा


मुख्यमंत्री से मिलने वाले शिष्टमंडल में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ प्रदेश अध्यक्ष बीएस पंवार, महामंत्री संजय गग़, देहरादून मण्डल के अध्यक्ष सहित जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष दर्शन सिहं रिगोंडा महामंत्री महेन्द्र सिंह, बिजयनन्द डुगरियाल, राकेश नेगी, हरेन्द्र खनतवाल, भोलासिहं नेगी और जयदेव असवाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *