आयोजन @ काशीपुर: जन्माष्टमी और विहिप के स्थापना दिवस पर निकाली रैली
काशीपुर। आज जन्माष्टमी पर्व और विश्व हिंदू परिषद के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक केके अग्रवाल ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुंबई के संजीवनी आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई थी।
उन्होंने कहा कि हिंदूओं के जागरण के लिए, हिंदुओं उत्थान के लिए कार्य करने के लिए विश्व हिंदू परिषद हमेशा तत्पर रहता है। दुर्गा वाहिनी के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व की यातनाओं और देश के विभाजन के समय पाकिस्तान में होने वाली यातनाओं के बारे में भी बताया।
उन्होंने कहा कि मैं कामना करता हूँ सभी कार्यकर्ता भगवान राम के कामकाज में हमेशा अग्रणी रहें। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक यशपाल राजहंस ने मंच से अपने संबोधन में लव जिहाद, अफगानिस्तान मुद्दे पर, धर्मांतरण, गौकशी आदि मुद्दे को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जागृत किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक यशपाल राजहंस ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर काशीपुर में भगवा फेरी के नाम से रैली निकाली गई तथा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कहा कि देश के अंदर देश विरोधी ताकते धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ-हत्या आदि करके देश के हिंदुत्व को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग यह समझ बैठे हैं कि राम मंदिर बनने के बाद संगठन का काम खत्म हो गया है तो वह यह समझ लें कि ना तो देश में धर्मांतरण नाही गोकशी नाही लव जिहाद अभी खत्म हुआ है इसलिए संगठन का कार्य भविष्य में निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम के बाद श्री रामलीला मैदान भगवा फेरी का आयोजन किया गया जोकि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस रामलीला मैदान में आकर समाप्त हुई।
इस मौके पर केके अग्रवाल, अश्वनी शर्मा, राजीव परनामी, घनश्याम सैनी, भागीरथ शर्मा, सोनू प्रजापति, सनत पैगिया, केवल कृष्ण छाबड़ा, नवीन शर्मा, करन भारद्वाज, विपिन अग्रवाल, अरुण कुमार, अभिषेक ठाकुर, हितेश गोला, गुरविंदर सिंह चंडोक, अऊर्ज चौधरी, ललित बाली, शिवअवतार, सचिन शर्मा, यश, सार्थक, अंकुर पाल, आकाश यादव आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।