अजगर ने उड़ाए होश @ VIDEO/मोटाहल्दू : जब बेरीपड़ाव रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से पहले आ गया 12 फीट का अजगर

मोटाहल्दू। रेलवे के गेट संख्या 47/बी1 बेरीपड़ाव रेलवे क्रासिंग पर अब से कुछ देर पहले एक कई फीट लंबा अजगर आ पहुंचा। रेलवे के कर्मचारियों ने उसे देखा तो ट्रेक से हटाने का प्रयास किया। इसी बीच वन विभाग को अजगर के रेलवे ट्रेक पर आने की जानकारी दी गई। विभाग के टीम ने आकर अजगर को वहां से रेसक्यू किया। सांप को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।


मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग पौने नौ बजे के करीब एक अजगर गेट संख्या 47/b1 बेरीपडाव रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमेन सुरेंद्र सिंह की नजर क्रासिंग को पार कर रहे विशाल अजगर पर पड़ी। उन्होंने अजगर को बिना छेड़े ट्रेक से नीचे उतरने दिया। तकरीबन बीस मिनट तक अजगर वहीं घूमता रहा। इस बीच रानीखेत एक्सप्रेस का समय होने लगा।

हालांकि ट्रेन हल्द्वानी स्टेशन पर ही थी। लेकिन अगर ट्रेन स्टेशन से निकल पड़ती और अजगर ट्रेक हालांकि ट्रेन हल्द्वानी स्टेशन पर ही थी। लेकिन अगर ट्रेन स्टेशन से निकल पड़ती और अजगर ट्रेक से नहीं हटता तो रेलवे के कर्मचारियों के लिए दिक्कत हो सकती थी। गेटमेन सुरेंद्र सिंह कहते हैं कि इतने बड़े अजगर के ट्रेक के आसपास होनेे और उसी समय ट्रेन के गुजरने देने पर समस्या हो सकती थी। इसीलिए उन्होंने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को रेलवे क्रासिंग पर होने की जानकारी दी। कुछ ही देर में टीम के सदस्य हरीश शर्मा मौके पर पहुंच गए और थोड़े प्रयास के बाद उन्होंने अजगर को काबू कर लिया। इस पूरे प्रकरण में तकरीबन आधा घंटा लग गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

खैर अजगर की लंबाई 12 फीट नापी गई। उसे लेकर वन विभाग की टीम रवाना हो गई। तब कहीं जाकर रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। दरअसल हाल ही में जंगल में दो हाथियों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने के बाद से रेलवे और वन विभाग वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। ऐसे में 12 फीट के अजगर को लेकर भी दोनों ही विभागों ने बेहद सतर्कता बरती।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *