हाथ घोड़ा पालकी @ मोटाहल्दू: पदमपुर देवलिया में श्री कृष्ण शोभायात्रा को देखने उमड़ा भक्तों का हुजूम, जगह जगह की आराध्य की आरती
मोटाहल्दू। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास सोमवार को छाया रहा। कान्हा की भक्ति में डूबे लोगों ने जगह-जगह सजी झांकियों का अवलोकन किया। इधर ग्राम पंचायत पदमपुर देवरिया के शिव मंदिर से शुरू हुई लड्डू गोपाल की झांकीयों के बीच माखनचोर की नटखट अदाओं को दर्शाती झाकियां लोगों का मन मोहती रहीं।
वहीं कई लोग अपने अपने बच्चों को घरों से ही कान्हा रूप में सजाकर लाए थे । शोभा यात्रा शुरू होते ही यहां घंटा-घड़ियाल के बीच श्रीकृष्ण के जयकारे गूंजने लगे।
ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के शिव मंदिर सूपी भगवानपुर से शुरू हुई झांकी सड़क मार्ग से क्षेत्र के तमाम स्थानों में घूमी। जिसमें सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे। इन झाकियों का अवलोकन करने बच्चों और महिलाओं की टोली मंदिरों में पहुंची। कोरोना संक्रमण के कारण भीड़ से बचते हुए लोगों ने दर्शन-पूजन किया।
जन्माष्टमी विशेष : …तो यह है भगवान कृष्ण के मक्खन खाने के पात्र का एक टुकड़ा, जिसे न हाथी हिला पाए न सुनामी, वैज्ञानिक भी हैरान
ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें यहां भव्य झांकी सजाई गई। हर वर्ष यहां श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता था, लेकिन इस बार लोग सीमित संख्या में ही पहुंचे।