राजनीति @ रामपुर बुशहर : VIDEO/सीएम के दौरे से एक दिन पहले खनेरी चिकित्सालय पहुंचे स्थानीय विधायक, खामियां देख भड़के, बोले- अधूरे कार्यों का उद्घाटन करने आ रहे सीएम
रामपुर बुशहर। मुख्यमंत्री के रामपुर दौरे से ठीक पहले विधायक नंद लाल ने महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी का औचक निरीक्षण किया। कहा गया है कि बार—बार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आज दोपहर बाद अस्पताल का दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि चार जिलों के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले खनेरी चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। यह शर्मनाक स्थिति है।
उन्होंने बताया कि अपने निरीक्षण में उन्होंने चिकित्सालय में जो कमियां पाई उसे दुरूस्त करने के लिए चिकित्सालय प्रशासन को कहा है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के तहतम बनने वाली योजना को उद्घाटन करने के लिए सीएम यहां आ रहे है। इनमें से कई योजनाएं अभी पूरी भी नहीं हुई हैं। इससे रामपुर के लोगों और कांग्रेस जनों में रोष है।
उन्होंने बताया कि चिकित्सालय को दो एंबुलेंस देने के लिए पैसा सेंक्शन करवाया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन इसे अभी तक नहीं खरीद सका है। जबकि खनेरी चिकित्सालय को एंबुलैसों की सख्त आवश्ययकता है। उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन से कहा कि वे चार दिनों के भीतर उचित कदम उठा कर एंबुलेंस खरीदेन की कार्रावाई प्रारंभ करें ।
इसके साथ साथ कई माह से खराब चल रही एक्सरे मशीन के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही सभी औपचारिकाताएं पूरी की जाएं प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष वे स्वयं इस समस्या को लेकर जाएगें, ताकि यहां पर डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जा सके।
उन्होंने कहा कि खनेरी अस्पताल चार जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलबध करवाता है, लेकिन यहां पर मूलभूत सुविधाओं की बहुत कमी है। जिसे भी प्रदेश सरकार के समक्ष रखेगें।