महिला अंडर— 19 क्रिकेट @ हल्द्वानी: हल्द्वानी की मीनाक्षी समेत बिंदुखत्ता, लालकुआं व रामनगर की 6 खिलाड़ी प्रदेश की टीम में चयनित

हल्द्वानी। उत्तराखंड की महिला क्रिकेट की अंडर-19 की 16 सदस्यीय टीम में नैनीताल जिले की 6 लड़कियां शामिल हुई हैं। जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुऐ उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।


उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय हलद्वानी की 11वीं की छात्रा आवास विकास हल्द्वानी के त्रिलोक जोशी की पुत्री मीनाक्षी जोशी मध्यम तेज गति की गेंदबाज है और विगत 6 वर्षों से हलद्वानी के दोनहरिया में हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट अकेडमी में कोच मनोज भट्ट और निश्चल जोशी से क्रिकेट के गुर सीख रही हैं। कोच मनोज भट्ट और निश्चल जोशी उसके उत्तराखंड टीम में चयन से गदगद हैं। मेहनत से उसने टीम में अपना स्थान हासिल किया है।

मेरे दोस्त किस्सा… @ लालकुआं : आखिर क्या हुआ था कार में कि मिनटों में दोस्ती अदावत में हो गई तब्दील

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

इसके अलावा टीम में जिले से बिन्दुखत्ता लालकुआं की लक्ष्मी बसेरा,ज्योति गिरी,शगुन चौधरी,गायत्री आर्या ,व रामनगर की नीलम भारद्वाज ने प्रदेश की अंडर-19 की 16 सदस्यी टीम में जगह बनाई है। ये सभी खिलाड़ी 5 सितंबर को देहरादून में टीम से जुडेंगी। 6 सितंबर को ये बेंगलुरु में 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

ब्रेकिंग @ हल्द्वानी : अब गोरापड़ाव क्षेत्र में चली गोली, अधेड़ घायल, अज्ञात हमलावर फरार, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने बताया कि उसके बाद गुजरात के सूरत में बीसीसीआई द्वारा आयोजित विभिन्न राज्यों के महिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इनके चयन पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष सुमित ह्रदेयश, उपाध्यक्ष विनय साह, जगदीश बोरा, सचिव धीरज खरे, कोषाध्यक्ष कमल पपनै, संयुक्त सचिव विकास पांडे, लीला कांडपाल, राजू नेगी, किशन अनेरिया, अनूपज खमोला, डिम्पल, मो रेहान, अमित बिष्ट, गजेंद्र रावत, रोहित भट्ट ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *