सीनाजोरी @ अल्मोड़ा : तीन बच्चों की अधेड़ मां को भगा ले गया 29 साल का युवक, पति की बच्चों के सामने पिटाई, सही समय पर पहुंची पुलिस, प्रेमी गिरफ्तार
अल्मोड़ा। पिछले 33 वर्षों से अल्मोड़ा के धारानौला क्षेत्र की सांगा कालोनी में रहने वाली तीन बच्चों की गत दिनों उधमसिंह नगर के काशीपुर के एक व्यक्ति के साथ फरार हो गई। जब उसके पति को पता चला कि उसकी पत्नी काशीपुर के मोहम्मद दानिश के साथ चितई इलाके में रह रही है तो वह बच्चों को लेकर उसे मनाने जा पहुंचा। यहां पत्नी के प्रेमी ने उसे धुन डाला।
गनीमत यह रही कि वहां पहुंचते ही पति ने चितई पुलिस को मामले की जानकारी दे दी थी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और दानिश को दबोच लिया गया। पुलिस ने मो. दानिश के खिलाफ महिला के पति को घायल करने, उसकी पत्नी को बहला फुसला कर ले जाने, पति को धमकाने और शांति भंग के आरोप में मुकदमा दर्ज करके उसे गिीफ्तार कर लिया है। महिला की बड़ी बेटी 19 साल की है जबकि उसका छोटा बेटा 13 साल का है। रोचक तथ्य यह भी है कि महिला अपने प्रेमी से उम्र में काफी बड़ी भी है।
खुदकुशी @ अल्मोड़ा : कालेज में पढ़ रहा छात्र लटका फांसी के फंदे पर, मौत
पुलिस को दी गई तहरीर में मूलत: बिहार के सिवान जिले के बड़का गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय नंदू प्रसाद पिछले 33 वर्षों से अल्मोड़ा के धारानौला स्थित सांगा कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके साथ लगभग 40 वर्षीय उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी रहते हैं। उसकी बड़ी बेटी 19 साल की है जबकि छोटा बेटा 13 वर्ष का है। नंदू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को काशीपुर के कटोराताल निवासी 31 वर्षीय मो. दानिश बहला-फुसला कर भगा ले गया।
जब मुझे उन दोनों के चितई के पास होने की सूचना मिली तो वह अपने बच्चों को लेकर चितई पहुंच गया। उसने पुलिस को भी सूचना दे दी थी। वह चितई के पास गया और अपनी पत्नी को वापस चलने के लिए कहने लगा। इस पर मो. दानिश ने उसके साथ मारपीट गाली-गलौच शुरु कर दी तथा जान से मारने की धमकी देने लगा । कुछ समय बाद पुलिस भी मौके पर आ गयी। पुलिस के साथ मिलकर नंदू ने दानिश को दबोच लिया। इसके बाद उसे लेकर कोतवाली लाए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दानिश को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कल दोपहर की है।