अभी-अभी #लालकुआं : दो दिन पहले बिंदुखत्ता से किशोरी को लेकर भागा युवक काशीपुर से पुलिस ने दबोचा, किशोरी भी बरामद

लालकुआंदो दिन पहले नाबालिग किशोरी को लेकर फरार हुए संजय नगर प्रथम के युवक को पुलिस ने काशीपुर से दबोच लिया है। उसके हवाले से किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए चिकित्सालय भेजा है, जबकि युवक को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है।


दरअसल कल बिंदुखत्ता के रावत नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी बेटी लगभग 15 वर्षीय बेटी तीन सितंबर को स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन छुट्टी के बाद भी घर नहीं पहुंची। इस पर चिंतातुर पिता ने बेटी की सभी संभावित जगहों पर तलाश की। पुलिस को भी 112 नंबर पर मामले की जानकारी दी गई।

वन्य जीवों के दुश्मन # हल्द्वानी : भवाली के जंगल में फंदा लगाकर फंसाया गुलदार, फिर गला रेत कर दी मौत, एक साल बाद खाल व दातों के साथ एसटीएफ ने दो तस्कर दबोचे

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा


इस बीच पिता अपनी बेटी की तलाश करता रहा। इसी दौरान उसे एक युवक से जानकारी मिली कि उसकी बेटी को संजयनगर द्वितीय निवासी ऋतिक जेठी बहला फुसला कर लालकुआं से काशीपुर जाने वाली रेलगाडी में बिठा कर ले गया है। उसे युवक ने दोनों की फोटो भी अपने मोबाइल पर उतारी थीं। पीड़ित पिता ने जब ऋतिक जेठी के दो दो मोबाइल नंबरों पर फोन किया तो उसके दोनों नंबर स्विच आफ आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

सेहत # ऋषिकेश : क्या आप धुम्रपान करते हैं, बलगम और खांसी पीछा नहीं छोड़ रही, तो सवाधान हो जाएं यह लंग कैंसर हो सकता है

इस पर पिता ने कोतवाली पहुंच कर ऋतिक जेठी के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी। आज सुबह पुलिस ने काशीपुर में ऋतिक जेठी के ​एक ठिकाने पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं से पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया। पुलिस दोनों के लेकर ललकुआं कोतवली पहुंच गई है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए चिकित्सालय और जेठी को अदालत में पेश करने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *