भूस्खलन #रामपुर बुशहर : देखें डरा देने वाला वीडियो/ हिमाचल में किन्नौर मार्ग पर ज्यूरी के पास एनएच—5 पर पूरी पहाड़ी खिसक की सड़क पर आई, आवागमन ठप

रामपुर बुशहर। हिमाचवल के सीमावर्ती जिले किन्नौर को शेष दुनिया से जोड़ने वाला नेशनल हाई वे—5 आज सुबह फिर भारी भूस्खलन से बंद हो गया है। हालांकि ज्यूरी डेट के पास हुए इस भूस्खलन में किसी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन पिछले लगभग डेढ़ घंटे से छोटे बड़े पत्थर लगातार गिर रहे हैं। जो वीडियो हम आपके लिए लाए हैं, यह आज सुबह का है और इसे देखकर अच्छे अच्छे सहम जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू


आज सुबह लगभग पौने नौ बजे से ज्यूरी डेट के पास अचानक पहाड़ी से पत्थरों के लुढ़कने का क्रम शुरू हुआ। इसकी वजह से इस स्थान के दोनों तरफ वाहन रोक दिए गए। इस बीच नौ बजकर पांच मिनट पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा ढह कर सतलुज में जा गिरा। पहाड़ के इस हिस्से के साथ पेड़ पत्थर व टनों मलबा खाई में समा गया। सड़क पर भी मलबे का ढेर लग गया। तब से एनएच 5 पर ज्यूरी डेट से आगे वाहन नहीं जा पा रहे हैं।

ज्यूरी में एनएच—5 पर ऐसे ढह गई पूरी पहाड़ी


एनएच विभाग और पुलिस मौके पर है लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण मलबा हटने का काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

सुसाइड नालागढ़ : सैनी माजरा में कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली दो बच्चों की मां, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *