#सफलता…सितारगंज: सीमेंट की दुकान में चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, एक फरार, नशा मुक्ति केंद्र की चोरी भी स्वीकारी, खेत से सामान बरामद

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
सीमेंट की दुकान से चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी अभी फरार है।

प्रवेश सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम नकुलिया लौका की सीमेंट की दुकान से बीते आठ सितंबर की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने ताला काटकर गल्ले से लगभग 6000 चोरी कर लिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी।

गणपति बप्पा…सितारगंज: गणेश महोत्सव का शुरू, स्थापित की गई प्रतिमा

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सूरज सिंह राणा पुत्र रतन सिंह राणा निवासी ग्राम नकुलिया को गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य अभियुक्त मोहित सिंह राणा पुत्र महेश सिंह राणा निवासी ग्राम नकुलिया अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक के कब्जे से आला नकब, लोहे का सब्बल, पेचकस, नट बोल्ट खोलने वाली चाबियां, चाबी का गुच्छा तथा हिस्से में आए 3211/- व उक्त कार्य के लिए प्रयोग में लाई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बरामद की गई।

नशे के सौदागर…सितारगंज: सप्लायर गिरफ्तार, 12.74 ग्राम स्मैक बरामद, पहले भी नशे की तस्करी में जा चुका है जेल

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि आठ सितंबर की मध्यरात्रि हम दोनों ने ग्राम नकुलिया में ही नशा मुक्ति केंद्र का ताला भी काटा था। वहां से 1 बैटरी और 1 इन्वर्टर चोरी किया था। पुलिस ने उसके इस दावे की तस्दीक की तो दावा सही पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छा कदम : यूपी, उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लघंन करने के केस वापस

आयोजन…सितारगंज : सेविल्बर स्कूल में मनाया गया गणेश महोत्सव व ग्रैंड पैरेंट्स डे

इसके बाद गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर सिसौना-मजरा रोड में धान के खेत में बीच में छुपा कर रखा 1 इन्वर्टर, 1 बैटरी बरामद की गई।
पुलिस टीम में सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट, मोहित वर्मा, दिनेश यादव, केसर सिंह रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बाप रे बाप…प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने काटा बेटी का गला, इलाके में फैला सनसनी

आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें, अपने मित्रों को भी यह लिंक भेज सकते हैं। हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी

यह भी पढ़ें 👉  viral video: क्या है चंडीगढ़ के 'डीजल पराठे' की सच्चाई? भड़के लोग, रेस्तरां के मालिक ने दी सफाई

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *