#साथी हाथ बढ़ाना…रामपुर बुशहर : HRTC की रामपुर यूनिट के कर्मचारियों ने भी किया 14 के आंदोलन का समर्थन, बोले- सरकार कर्मचारियों को बरगलाना छोड़े

रामपुर बुशहर। हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर यूनिट के कर्मचारियों द्वारा ने आज गेट मीटिंग करके राज्य स्तरीय परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के 14 को शिमला में एसआरटीएसी मुख्यालय में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।

गेट मीटिंग में रामपुर यूनिट में कार्यरत परिवहन मजदूर संघ, एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन, एचआरटीसी सर्व कर्मचारी यूनियन, तकनीकी कर्मचारी यूनियन, इंटक के पदाधिकारी मौजूद रहे।
गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि राज्य स्तरीय परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति द्वारा कर्मचारियों की मांगे पूरी न होने के कारण 14 सितम्बर 2021 को एचआरटीसी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है, इसका वे पुरजोर समर्थन करते हैं और एचआरटीसी रामपुर यूनिट के कर्मचारी भारी संख्या में इसमें शामिल होने के लिए 14 सितम्बर को शिमला पहुंचेंगे।

नारायणसेवा…रामपुर बुशहर: ज्यूरी में बुशहर बॉक्सिंग क्लब के सहयोग से पशुपालन विभाग जुटा लावारिश पशुओं के इलाज में

कर्मचारी नेताओं ने गेट मीटिंग के माध्यम निगम प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूरा करे। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों द्वारा चिन्ता व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया गया कि निगम प्रबंधन द्वारा संयुक्त समन्वय समिति के साथ पूर्व में किए गए समझौतों पर अमल न करना, जनवरी 2016 से 13% आईआर, डीए जनवरी 2019 से 4%, 5% जुलाई 2019 से व 6% जुलाई 2021 से, कुल डीए 15%, 33 महीनों का नाईट ओवर टाइम, पेंशन, ग्रेच्युटी, कम्यूटेशन, लीव इंकैशमेंट, जीपीएफ, मेडीकल रिमवर्समेंट कई प्रकार के एरियर आदि कर्मचारियों के लगभग 500 करोड़ के रूपए के लम्बित वित्तीय भुगतान देय है। जिससे कर्मचारी अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। कर्मचारियों के वित्तीय बकाया राशी का भुगतान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

बारिश का कहर…रामपुर बुशहर : बारिश में गिरे पेड़ व पत्थर एनएच —5 पर दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त, नोगली और झाकड़ी में सड़क पर आया मलबा, तुरंत खुलवाई सड़क

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला


वक्ताओं ने कहा कि एचआरटीसी को रोडवेज का दर्जा देना, भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करना, पीस मील कर्मचारियों को एकमुश्त अनुबंध पर लाना, चालकों का पूर्व की भांति 9880/- रुपए का आरम्भिक वेतनमान बहाल करना, परिचालको को आरम्भिक वेतनमान एवं एसीपी स्कीम का लाभ देना, निगम में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरना, वैट लीज पर चल रही बसों को बन्द करना, पेंशन के लिए प्रदेश सरकार के बजट में प्रावधान करना, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करना, यात्री परिवहन का राष्ट्रीयकरण करना, निजी रूट परमिट देने पर पूर्ण रोक लगाना, कर्मचारियों को प्रताड़ित व उकसाने के लिए बेवजह उनके खिलाफ की गई कार्यवाही को रद्द करना एवं दिनांक 05-08-2021 को दिए गए समिति के मांग पत्र पर कार्यवाही एवं वार्ता करना आदि अनेकों समस्याएं समाधान के इन्तजार में खड़ी है परन्तु निगम प्रबंधन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष पनप रहा है।

टेलर की करतूत…नालागढ़: कपड़े बदलती लड़की का वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे


गेट मीटिंग को नवल किशोर, खेमेंद्र गुप्ता, हरीश कुमार, विजय श्याम,समर चौहान, राजेन्द्र कुमार, दलीप सिह संजीव कुमार, किशोरी लाल, जय प्रकाश, धर्म सिंह, चेत राम, केशव राम, विरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, आदि व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *