#रहस्य बना कटना का मगरमच्छ…लालकुआं/सितारगंज : वन विभाग और पुलिस की टीम को नहीं मिला घटना से जुड़ा कोई भी साक्ष्य, आसपास के गांवों में कोई लापता भी नहीं

मुन्ना अंसारी

लालकुआं/सितारगंज। तराई पूर्वी वन प्रभाग डौली रेंज के अन्तर्गत ग्राम तिलियापुर आनन्द नगर के पास बहने वाली कटना नदी में मगरमच्छ द्वारा मछली पकड़ रहे व्यक्ति को निगल जाने की घटना के वन विभाग व पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। वन विभाग का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना को कोई साक्ष्य नहीं मिला है।


कल उस वक्त हड़कंप मच गया जब लकड़ी लेने जा रही महिलाओं ने एक व्यक्ति को मछली पकड़ते देखा और जब महिलाएं कुछ ही दूर निकली होगी तब ही पीछे से उस व्यक्ति के अचानक चिल्लाने की आवाज़ें आई। जिसके बाद महिलाओं ने जाकर देखा तो कोई भी व्यक्ति नदी के आसपास नजर नही आया। अलबत्ता पानी में हलचल अवश्य हो रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत
गांव में किसी के लापता होने की जानकारी जुटाती टीम

कोरोना अपडेट… देहरादून : आज उत्तरराखंड में सामने आए 20 नए केस, कोई मौत नहीं, उधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़ व रूद्रप्रयाग में एक भी केस नहीं मिला

महिलाओं का दावा है कि कुछ देर बाद पानी शांत हो गया। महिलाओं ने यह जानकारी ग्राम प्रधान को दी जहां से एक व्यक्ति को मगरमच्छ द्वारा निगल लिए जाने की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। तब से ही वन विभाग की टीम महिलाओं द्वारा बताए गए स्थान के आसपास बारकी से निरीक्षण में जुटी हुई थी। वन विभाग को आज 24 घंटे बाद भी इस घटना से जुड़ा एक भी साक्ष्य आसपास नहीं मिला।

टीम ने किसी साक्ष्य की तलाश में नदी के आसपास का क्षेत्र भी खंगाला

सौदागर…हल्द्वानी: पुलिस को तलाश है स्मैक तस्कर ‘गोल्डन’ की

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

आज वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने पुलिस के साथ मिलकर नदी के आसपास जाकर लोगो से जानकारी जुटाई साथ ही नदी के आसपास कोई भी रक्त या सामान नही मिला जिससे प्रथम दृष्टया ऐसी कोई भी घटना की पुष्टि नही हुई। साथ ही आसपास के गांवो मे किसी के गुमशुदा की भी कोई सूचना नही मिली। वन क्षेत्राधिकारी ने अहतियातन लोगों से नदी के पास न जाने कि अपील करते हुए मौके पर फील्ड स्टाफ की तैनाती कर दी गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें, अपने मित्रों को भी यह लिंक भेज सकते हैं। हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *