#हल्द्वानी…समझौता : डीआईजी से वार्ता के बाद कुमाऊं में ट्रांसपोर्टस की हड़ताल समाप्त
हल्द्वानी। देवभूमि ट्रक आनर्स यूनियन के बैनर तले दो दिन से चल रही ट्रक हड़ताल डीआईजी कुमाऊं से वार्ता के बाद समाप्त हो गई है। आज डीआईजी के साथ हुई बैठक में ट्रक आपरेटर्स ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। लंबी चर्चा के बाद दोनों पक्षों में पांच बिंदुओं पर सहमति बन गई। इसके बाद डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि ट्रक आनर्स यूनियन के साथ सहमति बन गई है और वे अपनी हड़ताल खोल रहे हैं। ट्रक अनर्स यूनियन के अध्यक्ष राजुमार नेगी ने भी हड़ताल समाप्त होने की पुष्टि कर दी है।
जिन पांच बिंदुओं पर सहमति बनी है उनमें तय हुआ कि किसी भी अ्रक अथवा भार वाहक वाहन का एक ही विषय पर एक ट्रिप में एक से अधिक बार चालान नहीं काटा जाएगा।
इसके अलावा सीपीयू नगर क्षेत्र के बाहर आपात परिस्थितियों को छोड़कर ट्रकों की जांच नहीं करेगी। इसके अलावा ट्रक मालिक अपने चालक व परिचालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत देंगे।
उधर पुलिसकर्मी भी यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए मर्यादापूर्ण व्यवहार करेंगे। वार्ता के दौरान तय किया गया कि पुलिस व सीपीयू चालानी कार्रावाई को कोटा पूरा करने के अभियान के तहत नहीं करेंगे। यह कार्रावाई व्यवस्थसा बनाने के उद्देश्य से की जाएगी और दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ सम्मानजनक व्यवहार करेंगे। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि ट्रांसपोर्टस को कोई भी शिकायत होगी तो उसे वे उच्च पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI