#उत्तराखंड…चिंताजनक : कई दिन बाद आश्चर्यजनक रूप से उछला कोरोना ग्राफ, 49 नए मरीज मिले,33 की घर वापसी, पौड़ी में फूटा कोरोना बम- जिले में 20 मरीज मिले
देहरादून। कोरोना ने आज उत्तराखंड में आश्चर्यजनक रूप से उछाल मारी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि आज भी किसी कोरोना संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा लेकिन कई दिन बाद ऐसा हुआ कि महामारी को हराकर घर लौटने वालों की संख्या नए मामलों से कम रही। आज कुल 33 लोगों ने विभिन्न चिकित्सालयों से स्वास्थ्य लाभ के बाद घर वापसी की। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 296 हो गई है।
आज सबसे ज्यादा 20 मामले पौड़ी में सामने आए हैं। इसके अलावा देहरादून में 10, उततरकाशी में पांच, पिथौरागढ़ में 4, उधमसिंह नगर, चंपावत और हरिद्वार में 2—2 और अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल में कोरोना के एक एक—नए केस सामने आए हैं। रूद्रप्रयाग और टिहरी में आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI