#सोलन…ब्रेकिंग : राज्यपाल के काफिले में घुसा ट्रक, पायलेट और राज्यपाल के वाहन को मारी टक्कर, सभी सुरक्षित, केस दर्ज

सोलन। नेशनल हाईवे-5 पर परवाणू के पास मंगलवार की देर रात उस वक्त हादसा हो गया जब चंडीगढ़ से शिमला लौट रहे राज्यपाल के वाहनों के काफिले में एक ट्रक जा घुसा। ट्रक ने पहले तो काफिले का पायलट वान को टिकर मारी और बाद में बैक होते समय राज्यपाल के वाहन से जा टकराया। इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है।राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का काफिला चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रहे थे। राज्यपाल अपने वाहन में सवार थे।


मिली जानकारी के अनुसार महामहिम का काफिला परवाणू के कामली पुल के पास पहुंचा तो एक ट्रक काफिले के बीच आ गया। ट्रक ने पायलट और राज्यपाल की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसी के साथ राज्यपाल का काफिला वहीं रूक गय। पायलट गाड़ी के चालक और राज्य गुप्तचर विभाग में तैनात रमेश कुमार ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि वे सवा दस बजे चंडीगढ़ से शिमला की ओर चले थे। राज्यपाल की गाड़ी के आगे पायलट वाहन लेकर अपनी लेन से शिमला की तरफ जा रहे थे।

#नालागढ़…धोखा : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पत्नी को बताता रहा भाभी, मुकदमा दर्ज, पुलिस आरोपी की तलाश में


इस बीच, एक ट्रक बायीं ओर से काफिले के बीच घुस आया। ट्रक ने पायलट गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसी दौरान ट्रक चालक सोनू कुमार निवासी गांव घरोटा, डलहौजी (चंबा) ने ट्रक को बैक कर दिया। इस कारण पीछे चल रही राज्यपाल की गाड़ी को भी टक्कर लगी। घटना की जानकारी परवाणू पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज: स्वीप टीम ने खाहली मतदान केन्द्र में जगाई मतदान की अलख

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *