गुजारिश…#नालागढ़ : बैंक से ऋण लेकर कर्जे में फंसे किसानों आत्महत्या से बचाने के लिए वन टाइम सेटलमेंट कराने के आदेश हो जारी—जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन
नालागढ़। जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन नशे के खिलाफ अभियान के बाद अब कर्जे के बोझ तले दबे किसानों को अबात्म हत्या से बचाने के लिए सरकार के समक्ष एक गंभीर मुद्दा लेकर आई है।
आपको बता दें कि जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सीएम जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजकर बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश स्टेट कोआपरेटिव एग्रीकल्चर बैंक शाखा नालागढ़ से बहुत सारे लोगों ने कृषि ऋण लिए और उनके मूल रकम चुकाने के बाद भी उनका दो गुना पैसा उन पर ऋण के रूप में दिखाया जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान जब बहुत सारे लोगों के पास रोजगार नहीं है एवं आय के साधन समाप्त हो गए है ऐसे में भी बैंक अपनी मनमानी कर रहा है।
अब एनजीओ नेसीएम ठज्ञकुर से आग्रह किया है कि बैंक से इन किसानों को वन टाइम सेटेलमेंट का प्रावधान करवाया जाए ताकि जो अतिरिक्त ब्याज लोगों के ऊपर लगाया जा रहा है उससे किसान बच सकें। ज्ञापन में कहा गया है कि सेटलमेंट के लिए बैंक को आदेश दिए जाएं कि वह कम से कम 2 साल का समय इस इस ऋण को चुकाने के लिए दे। ताकि किसानों की भूमि बच सके और वह आत्महत्या करने से बच सकें।
जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन की ओर से एसडीएम महेंद्र पाल गुज्जर से गुजारिश भी की गई है कि जब तक सीएम जयराम ठाकुर का जवाब नहीं आ जाता तब तक संबंधित बैंक को लोन की सारी कार्यवाही रोकने के लिए भी निर्देश जारी करें।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI