साथी हाथ बढ़ाना …#हल्द्वानी : 27 सितंबर के ‘भारत बंद’ को किसानों ने ट्रांसपोर्टर्स और व्यापार मंडल से समर्थन मांगा

हल्द्वानी। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 27 सितंबर के भारत बंद के आह्वान के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा और ऐक्टू नेताओं ने हल्द्वानी, लालकुआं, हल्दूचौड़, मोटाहल्दू में व्यापार मंडल, ट्रांसपोर्ट एवं ट्रेड यूनियन संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनको भारत बंद का समर्थन करने की अपील करते हुए पत्र सौंपा।

मुख्य तौर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, देव भूमि व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, ट्रांसपोर्ट व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी, महामंत्री प्रदीप सबरवाल, टैक्सी ऑटो यूनियन के अध्यक्ष डॉ केदार पलड़िया, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक बाबू लाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्डा, राजीव अग्रवाल आदि को पत्र सौंपा गया। जिन व्यापार मंडल नेताओं से मुलाकात की गई उन्होंने किसानों द्वारा आहूत 27 सितंबर के शांतिपूर्ण भारत बंद को समर्थन देने का विश्वास दिया।

अच्छी खबर…#नई दिल्ली : PAN को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि बढ़ी, ऐसे जांचें PAN, ADHAR से लिंक है या नहीं, नहीं है तो ऐसे करें लिंक्ड

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


किसान नेता बहादुर सिंह जंगी ने इस अवसर पर कहा कि, “तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 10 माह पूर्व प्रारंभ हुआ किसान आंदोलन अब देश के जन-जन का आंदोलन बनता जा रहा है। 27 सितंबर के प्रस्तावित भारत बंद को देश के व्यापार, ट्रांसपोर्ट संगठनों व 10 बड़ी ट्रेड यूनियनों ने भी समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि यह भारत बंद किसानों के तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के साथ-साथ रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल के दाम आधे किए जाने, श्रमिक विरोधी नए लेबर कोड रद्द किए जाने आदि मांगों को लेकर आहूत किया गया है।”

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

v

दहेज का दानव…#हल्द्वानी : गौलापार के इस गांव की महिला ने दर्ज कराया पति, ससुर व सास पर दहेज उत्पीड़न का केस, बच्ची व खुद को बताया जान का खतरा

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें


उन्होंने बताया कि, आगामी 27 सितंबर को हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में बंद को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया जाएगा। व्यापार मंडल और ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों से मिलने वालों में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी व ट्रेड यूनियन ‘ऐक्टू’ नेता डॉ कैलाश पाण्डेय शामिल थे।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/HcDbII6E0hOIZ73DD2mLXa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *