सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क…#नालागढ़ :स्नेढ़ को जाने वाली सड़क गांव में नहीं हास्पिटल ले जाती है

नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत भाटियां पंचायत के स्नेढ गांव के लिंक मार्ग की हालत बद से बदतर होती जा रही है और आए दिन इस खस्ताहाल सड़क के कारण हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है। इसी के चलते वीरवार को अपने गांव के लोगों ने एकत्रित होकर स्थानीय प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है।


इस बारे में जब हमने स्थानीय ग्रामीणों जसविंदर सिंह सैनी,कहर सैनी,तरसेम सिंह,उप प्रधान शतीश सैनी,तरलोक,नरेंद्र,प्रदीप,राम पाल, अवतार,अमर,सुख,पालो देवी,बग्गो, से बातचीत की तो उनका कहना है कि करीबन 3 वर्ष पहले इस मार्ग का निर्माण कराया गया था, लेकिन 3 साल में ना तो इस मार्ग की कोई रिपेयर करवाई गई है और ना ही पैच वर्क करवाया गया है ।

जिसके चलते अभी यह मार्ग जगह-जगह से टूट चुका है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं जिसके चलते आए दिन यहां पर सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं वह लोगों को पैदल चलना भी दुर्लभ हो चुका है ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

स्थानीय ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर शिकायत दर्ज करवा कर जल्द सड़क के निर्माण करवाने की मांग उठाई गई है ग्रामीणों ने सरकार व विभाग को दी चेतावनी देकर का है कि अगर जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया तो आने वाले दिनों में स्थानीय ग्रामीण एकत्रित होकर विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ डब्लपमेंट अथॉरटी व प्रदेश सरकार की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट
स्थानीय ग्रामीण


अब देखना यह होगा कि कब विभाग व सरकार ग्रामीणो को आ रही सड़क की परेशानी दूर करती है और कब लोगों को एक साफ-सुथरी सड़क जैसी सुविधा उपलब्ध हो करती है।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *