निरीक्षण…#लालकुआं : यात्री सुविधा समिति पहुंची लालकुआं स्टेशन, खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश
लालकुआं। रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति (पीएसी) उत्तर क्षेत्र की एक टीम निरीक्षण दौरे पर आज लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुँची। जहाँ टीम सदस्यों ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं की जानकारी लेते हुए खाद्य स्टालों का निरीक्षण किया और विक्रेताओं के वैध लाइसेंस, दरों, खाद्य पदार्थों के बारे में विवरण लिया साथ ही विश्राम कक्ष, यात्रियों के बैठने की सुविधा, पीने के पानी की सुविधा, शौचालय आदि की जानकारी ली।
लालकुआं स्टेशन पर खामियां मिलने पर जल्द दुरूस्त करने के लिये यात्री सुविधा समिति के माध्यम से रेलवे बोर्ड मीटिंग में रखने की बात कही। टीम सदस्यों ने सामान्य प्रतीक्षा कक्ष में यात्रियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए यात्रियों के कल्याण के लिए समस्याओं को दूर करते हुए सुझावों पर अमल करने की बात कही। इस दौरान टीम सदस्यों ने स्टेशन पर एलिवेटर या लिफ्ट लगाने की सिफारिश की ।
इस दौरान पीएसी कॉर्डिनेटर तजिंदर सिंह सरान, पीएसी सदस्य गीता ठाकुर, पीएसी अध्यक्ष पीके कृष्ण दास के प्रतिनिधि परशुराम महतो, ऋचा पांडे मिश्रा, हरविंद कोहली, सुनीता दयाल, अशोक शुक्ला मौजूद रहे ।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI