भारत बंद….#सितारगंज : विभिन्न संगठनों ने बनाई रणनीति,बैठक के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। व्यापारियों, नगर पालिका अध्यक्ष, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन समेत कई संगठनों ने भारत बंद को लेकर रणनीति तैयार की। इस दौरान विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए इनके समाधान के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
शनिवार को मंडी में आयोजित बैठक में कहा गया कि किसानों की फसल खरीद के लिए उचित व्यवस्था की जाए। फड़ो को खाली कराकर किसानों के धन सूखने की जगह दी जाए। इसके साथ ही पर्याप्त केंद्र खोलकर तौल कांटे रखे जाएं। कच्चे आढ़ती केंद्रों को भी समय से खोला जाए। प्रदेश की सीमा से लगती यूपी की तहसीलों के लिए भी पंजीकरण पोर्टल साथ ही खोला जाए।
इसके अलावा मंडी के कच्चे आढ़तियों की सूची चस्पा की जाए।इस दौरान किसान नेता गुरसाहब सिंह,जसवंत सिंह जस्सा,गुरसेवक सिंह, पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे,उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी फ़क़ीर सिंह कन्याल,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता,मनीष किनरा, दीपेंद्र सिंघल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री मालती विश्वास,रणधीर बल,रेशम सिंह,मो अली,रमेश राय, हसनैन मलिक,अख्तियार अहमद पटौदी, वसीम मिया,दयानन्द आदि उपस्थित रहे!
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI