तैयारी…#लालकुआं : एसडीएम ने दी गरूड़ा एप की जानकारी, मतदेय स्थलों को अपडेट रखने में मिलेगी मदद
लालकुआं। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदेय स्थलों को आन लाइन रखने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत इस बार सरकार एवं प्रशासन के द्वारा गरुड़ा एप तैयार किया गया है। जिससे मतदेय स्थलों का ऑनलाइन विवरण रखा जा सके, जिससे सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा सकें।
साथ ही कोरोनाकाल को देखते हुए कोविड गाईडलाईन के तहत चुनाव सम्पन्न कराये जाने हैं। जिसमें कितने लोगों ने कोरोना वेक्सीन लगवा ली है और कितने लोग बाकी रह गये है उन सब की सूची बनाई जा रही है।
😤कहिए नेताजी…#बागेश्वर : ग्रामीणों ने मांगा पानी,तो सांसद बोले — मेरे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है…
जिसको लेकर तहसील सभागार में लालकुआं उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने लालकुआं क्षेत्र की आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं बीएलओ की बैठक लेते हुए गरुड़ा एप के बारे मे समझाते हुए उसके प्रयोग की जानकारी दीं गरुड़ा एप से होने वाली सभी गतिविधियों पर कोई समस्या आने पर सम्बंधित अधिकारियो को अवगत कराये जाने के दिशा निर्देश दिये ।
आबादी में गुलदार…# लालकुआं : जग्गी बंगर से पालतू कुत्ते को उठा ले गया गुलदार
इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, पटवारी मनोज रावत, प्रभा काण्डपाल, दीपा लोहनी, सोनी सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI