✌️ आप की यात्रा…बागेश्वर : AAP की ‘रोजगार गारंटी यात्रा’ के पहले चरण आज आखिरी दिन, कोठियाल बोले— बागनाथ नगरी में आकर ताकत दोगुनी हुईं

बागेश्वर। आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा बागेश्वर पहुंच गई है। रोजगार गारंटी यात्रा के पहले चरण का आज आखिरी दिन है। कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में कपकोट ये यात्रा पहुंचने वाली है।

आप की रैली में उमड़े जनसैलाब से जहाँ आप प्रदेश नेतृत्व गदगद दिखा वहीं दूसरी और विपक्षी दलों में खलबली मच गई। आलम यह था कि बागेश्वर की सड़कों पर जहाँ जहाँ तक नजर जा रही थी आप के बैनर, पोस्टर,व झण्डों से लदे वाहनों से सड़कें घंटों जाम हो गई। यह नजारा आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा बागेश्वर विधानसभा से शुरू होकर कपकोट विधानसभा पहुंचने पर दिखा। जहां कपकोट बाजार पहुंचने पर इस यात्रा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

😱जाम का #झाम…बागेश्वर :video/ कपकोट में आप के शक्ति प्रदर्शन से पहले बागेश्वर की सड़कें जाम, कोतवाल उतरे सड़कों पर फिर भी तीन घंटे थमीरही शहर की रफ्तार,एंबुलैंस भी फंसीं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड नव निर्माण के लिए ही आम आदमी पार्टी ने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। कहा कि 20 साल बाद भी उत्तराखंड राज्य की अवधारणा पूरी नहीं हो सकी है। राष्ट्रीय दल बारी-बारी से जनता को छलते आए हैं। बोले बाबा बागनाथ की नगरी आकर उनकी ताकत दोगुनी हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

🙂सुखद…#देहरादून: सीएम से मिले फिल्म निर्माता बोनी कपूर, देवभूमि में हो फिल्म की शूटिंग


वहीं हजारों की संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों ने यहां कर्नल कोठियाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। बागेश्वर में लोगों का अभिवादन करने के बाद ये यात्रा आगे बढी और कपकोट पहुंची। कपकोट पहुंचने पर भी सैकड़ों ग्रामीणों ने यात्रा रथ के स्वागत के साथ कर्नल अजय कोठियाल और अन्य पार्टी पदाधिकारियों का भी भव्य स्वागत किया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय,प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार सहित कई युवा, महिलाएं और बुजुर्ग इस रथ यात्रा में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

🤝जर्नलिज्म मंत्रा…#हल्द्वानी : नया वीडियो/ आज जानिए वह गलती जो अधिकांश पत्रकार आज भी करते हैं, जरूर देखें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *