सराहनीय… #भीमताल : ध्येय संस्था अध्यक्ष राहुल निस्वार्थ भाव से कर रहे समाज की सेवा — टम्टा
भीमताल। धारी ब्लॉक के बबियाड ग्राम सभा तोक बिरसिंग्या के क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा ने ध्येय संस्था अध्यक्ष एडवोकेट हरीश चंद्र राहुल के कार्यों की सराहना करते हुए उनके भविष्य की उज्जवल कामनाएं की है। यह संस्था तीन वर्षों से काम कर रही है।
टम्टा ने कहा है कि राहुल ने कोरोना काल में भीमताल विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी राजनीतिक पद के कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की तन मन और धन से सेवा की है। उन्होंने गरीब बच्चों के परिवारों के लिए 150 ट्यूशन केंद्र खोले हैं।
👍धन्यवाद शिवम…#देहरादून : शिमला बायपास पर सड़क पर मिला शैडयूल 1 में सूचीबद्ध
फ्लैपशेल कछुआ
उन केंद्रों में 150 बेरोजगार शिक्षकों को अपनी क्षमता अनुसार मानदेय देकर ट्यूशन केन्द्रों में नियुक्त किया गया हैं। ये केंद्र आज नौनिहालों के लिए वरदान साबित हो रहा है, पूरी विधानसभा में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एडवोकेट हरीश चंद्र राहुल द्वारा अपने व्यक्तिगत खर्च से सैकड़ों सिलाई केंद्र व बेरोजगार युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र भी खोले गये है।
🙂पुनीत कार्य…#सितारगंज:अनाथ में बच्चों की मदद, अल्ट्रा रनर्स विनोद ने जुटाया धन
जिससे हजारों महिलाएं वह युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही दिव्यांग लोगों के लिए भी रोजगार से जोड़ने के लिए उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है। साथ ही गरीब असहाय परिवारों के लिए जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है उन्हें छत के लिए टीन वितरण किया जा रहा है।
कल से शुरू हो रहे हैं नवरात्र,सभी कामनाओं की पूर्ति करने वाली मां भगवती की ऐसे करें आराधना
वहीं किसानों के हित के लिए भी जोशी ने किसान समिति का गठन किया है। असल में जोशी ने बिना किसी राजनीतिक पद पर रहते हुए क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा की है।
अंतरराष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय का अंतर,आप भी तो नहीें कर रहे थे यह गलती?JOURNALISM MANTRA