लालकुआं…#नवरात्र : हाटकालिका मंदिर बिंदुखत्ता में महिलाओं ने किया कीर्तन

लालकुआं। बिदुखत्ता क्षेत्र के मां हाट कलिका मंदिर में लालकुआं बिदुखत्ता क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने नवरात्रि के पावन अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने खूबसूरत ढंग से भगवान के भजन गाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : कोहरे और धुंध से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गड़बड़ाया विमानों का समय


कई अतिथियो ने भी मां हाट कालिका मंदिर में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और देशवासियों और लालकुआंवासियों की सुख औी शांति के लिए भी भगवान से प्रार्थना की।

सितारगंज…आईपीएल में सट्टेबाजी: तीन गिरफ्तार, एसओजी की कार्रवाई, दो करोड़ के लेन देन की हुई पुष्टि

यह भी पढ़ें 👉  श्रीबद्रीनाथ में स्थापित होगा उत्तराखण्ड का पहला गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन


इस दौरान अंजली पन्त, तारा पांडेय, राज लक्ष्मी पंडित, पूर्णा देवी, उषा देवी, दीपा लोहनी, कमला तिवारी, प्रेमा पंत, गुड़िया त्रिपाठी, रमा सक्सेना व रमा त्रिपाठी सहित लालकुआं क्षेत्र की कई महिलाएं भजन कीर्तन में उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *