नई दिल्ली… #महंगाई डायन : डीजल- पेट्रोल और महंगे, आसमान में कुलांचे मार रही महंगाई
नई दिल्ली। आज रविवार है। सरकारी गैर सरकारी संस्थान, स्कूल, कालेज, शेयर माकेर्ट हो या दूसरे आर्थिक प्रतिष्ठान सब जगह छुट्टी है, बस अगर छुट्टी नहीं है तो महंगाई की। तेल विपणन कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा कर दिया है।
इसी के साथ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चैन्ने,भोपाल, लखनऊ, बंगुलुरू आदि शहरों में पेट्रोल के दाम सौ रूपये से भी अधिक हो गया। यह तो बड़े शहरों के हाल है। छोटे शहरों में भी पेट्रोल सौ के पार जा पहुंचा है।
इसकी वजह से भारत भर में महंगाई आसमान पर कुलांचे मार रही है। कल रात तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दामों में 35 पैसे और पेट्रोल के दामों में 30 पैसे की बढ़ोतरी की। आप समझ सकते हैं कि देश का क्या हाल होगा जब छोटे से माने जाने वाले उत्तराखंड राज्य के 13 में से 12 जिलों में पेट्रोल की कीमत सौ रूपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है।
आपका राशिफल… जानिए अपना आज का राशिफल आचार्य पंकज पैन्यूली के साथ
माल वाहनों में ईंधन के रूप में प्रयोग होने वाले डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धी के कारण रोजमर्रा के सामान के दामों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना की मार के आगे बेबस आम आदमी के लिए महंगाई की यह मार बहुत भारी पड़ने वाली है।