धर्मकर्म…#गोपेश्वर : आज से हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद, 23 दिन में 10 हजार श्रद्धालुओं के किए दर्शन
गोपेश्वर। सिक्खों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आज रविवार दोपहर डेढ़ बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। कोरोना महामारी के कारण इस साल मात्र 23 दिन ही श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले गए।
आज 9 बजे से हेमकुंड साहिब स्थित गुरुद्वारे में शबद कीर्तन शुरू हो गया। साढ़े बारह बजे इस साल की अंतिम अरदास होगी। एक बजे पवित्र गुरुग्रंथ साहिब का हुकुमनामा लिया जाएगा और पवित्र गुरुग्रंथ साहिब को पंजाब से आए विशेष बैंड की धुन के साथ पंच प्यारों की अगुवाई में दरबार साहिब से सचखंड साहिब (गर्भग्रह) में लाया जाएगा।
कोरोना महामारी के कारण इस साल 18 सितंबर से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हुई। इस दौरान 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि अधिक ठंड के कारण आज कपाट बंद करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर दौरान ट्रस्ट के प्रधान सरदार जनक सिंह, जनरल सेक्रेटरी सरदार रविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI