दावा…#काशीपुर : हजारों बेरोजगार युवा जुड़ रहे ‘आप’ से,रोजगार गारंटी अभियान में कर रहे रजिस्ट्रेशन

काशीपुर। उत्तराखंड में सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी ने युवाओं को रोजगार देने की हामी भरी है। इन दिनों आप बेरोजगार युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कर रही है।

उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने बताया है रोजगार गारंटी अभियान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। अभियान के तीसरे दिन हजारों युवा इस अभियान से जुड़कर अपना नाम पंजीयन करवा चुके हैं।

बाली ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की रोजगार गारंटी घोषणा के बाद से युवा लगातार आप से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे थे और अब आप कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है तो युवा बड़ी तादात में आप से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया,आज इस अभियान के तहत आप के वॉलेंटियर्रस बूथ 71 महेशपुरा की वाल्मीकि बस्ती में पहुंचे जहां सैकडों युवाओं को रोजगार अभियान के तहत जानकारी देते हुए उनका पंजीकरण किया गया। इसके साथ ही मेरा वोट मेरा हक के तहत बूथ 131 गांव बसई का मदरसा में भी आप कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में स्थानीय युवाओं का रोजगार को लेकर पंजीयन करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

उन्होंने कहा कि यह रोजगार अभियान आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए किसी उम्मीद से कम नहीं है।
उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल की रोजगार गारंटी के बाद कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में ये अभियान आगामी 20 दिनों तक चलेगा और इन 20 दिनों में उनका प्रयास घर घर पहुंचना है ,ताकि कोई भी युवा इस अभियान से जुडे बिना छूट ना पाए।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

उन्होंने साथ ही कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, काशीपुर औद्योगिक क्षेत्र है ,लेकिन इसके बावजूद भी काशीपुर को हमेशा ही सरकारों ने नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारों ने यहां के युवाओं को उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार नहीं दिलवाया,जिस कारण कई युवाओं को रोजगार के लिए मजबूरन बाहर जाना पडता र्है।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि, आप की सरकार बनते ही काशीपुर के स्थानीय उद्योगों में 80 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा और साथ ही जो वादे अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के युवाओ से किए हैं ,उन वादों को हर हाल में पूरा किया जाएगा ताकि यहां के युवाओं को अपने ही प्रदेश में रोजगार मिल सके और बढते हुए पलायन पर भी रोक लग सके।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

श्रीबाली ने कहा कि जब तक बेरोजगार युवकों को नौकरी नहीं मिलेगी तब तक उन्हें 5000 महीना बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा। स्थानीय युवाओं को 80 प्रतिशत आरक्षण सरकारी और प्राइवेट सैक्टर में मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार गारंटी अभियान से युवा इस लिंक के जरिए भी जुड़ सकते हैं
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *