शिक्षा…#देहरादून : ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने दी तीन हस्तियों को डीलिट और डीएससी की मानद उपाधि, कॉलेज के 99 टापर्स को गोल्ड मैडल

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने 2019-20 में पासआउट होने वाले 5317 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी।

साथ ही तीन हस्तियों को डीलिट और डीएससी की मानद उपाधि से अलंकृत किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दसवें दीक्षा समारोह रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई ) के चेयरमैन डॉ अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।


समारोह में भारतीय हाकी टीम के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि दी गई। साथ ही परमार्थ निकेतन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और वन विशेषज्ञ डॉ जगदम्बा प्रसाद चंद्रा को डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। इसमें बैडमिंटन खिलाड़ी नेहवाल भी डीलिट की उपाधि जानी दी। लेकिन, वह समारोह में नहीं पहुंच पाई।


विवि के कुलपति डॉ राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि दीक्षा समारोह में विश्वविद्यालय से वर्ष 2019-20 में पासआउट होने वाले 5317 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जा रही है। साथ ही 99 टापर्स को गोल्ड मैडल, 98 सिल्वर और 91 ब्रांज मेडल भी दिए गए।

अवसर पर 32 शोधकर्ताओं को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और अन्य विषयों में शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि दी गई। चार हस्तियों को डीलिट और डीएससी की मानद उपाधि दीक्षांत समारोह में चार हस्तियों को डीलिट और डीएससी की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्‍ड ब्रेकिंग : राज्य को मिले 246 नये एमबीबीएस चिकित्सक

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  काम की बात : लाल केला खाना होता है स्वास्थ्य के लिए लाभदायक, जानिए कैसे है पीले केले से अलग

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *