काला कारोबार…#हल्द्वानी: ठंडी सड़क पर डस्टन से मिली 51.15 ग्राम स्मैक, चालक ने तस्कर का नाम भी बताया
हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने ठंडी सड़क पर डस्टन कार से 51.15 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में कार की चालक सीट पर बैठे नैनीताल रोड निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है।
युवक से पूछताछ में उसने तस्कर के नाम ही नहीं उसके फोन नंबर का भी खुलासा कर दिया है। अब पुलिस स्मैक के इस कारोबारी की धरपकड़ की तैयारी में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह राणा, कांस्टेबल प्रकाश बडाल, मोहन जुकारिया, त्रिलोक सिंह व कुंदन सिंह कठायत के साथ कल शाम पांच बजे ठंडी सड़क पर गश्त के लिए निकले थे। जब यह टीम ठंडी सड़क पर स्थित गुरूतेग बहादुर स्कूल की ओर जा रही थी। ठंडी सड़क किनारे गली में UK06AE 8561 कार खड़ी थी।
गाड़ी के पास खड़े लोग पुलिस को देखकर भाग गए। शक होने पर पुलिस कार के नजदीक गईं और कार की चालक सीट पर बैठे दबोच को दबोच लिया। उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम वात्सल्य बिष्ट बताया। उसने बताया कि उसका घर टैक्सी स्टैंड के पीछे ठंडी सड़क, वफिंग रेस्टोरेन्ट के पास है। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 400 रूपये बरामद हुए।
कार की तलाशी लेने पर कार के डैसबोर्ड के केबिन के अंदर से एक सफेद पारदर्शी पन्नी के अन्दर भूरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ। गाड़ी में ही एक इलैक्ट्रिक तराजू भी मिला। इस पर तौलने पर बरामद स्मैक का वजन 51.15 ग्राम निकला। पूछताछ में वात्सल्य ने बताया कि वह स्मैक को रेलवे बाजार में रहने वाले राफे नाम के व्यक्ति से खरीदता है। वात्सल्य को हिरासत में ले लिया गया। आज उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI