हल्द्वानी…#अटकलें : भाजपा में जाने की अटकलों पर बोले हरीश धामी- मैं कांग्रेस और हरीश रावत का वफादार, भाजपा में कभी नहीं जाऊंगा
हल्द्वानी। प्रदेश में अब तक पांच-पांच साल के लिए सरकार चला रही कांग्रेस और भाजपा एक बार फिर आमने सामने हैं।
भाजपा ने कांग्रेस का एक विधायक तोड़ कर अपनी पार्टी में शामिल किया तो कांग्रेस ने उसके जवाब में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और और उनके नैनीताल से विधायक बेटे संजीव आर्या की कांग्रेस में वापसी करा कर बता दिया कि कांग्रेस भाजपा की हर ईंट का जवाब पत्थर से देगी।
इस बीच खबर आने लगी कि भाजपा कांग्रेस के पिथौरागढ़ के सबसेलेकिन शाम होते होते खबर आने लगी कि भाजपा, कांग्रेस को यशपाल और संजीव का जवाब जल्दी ही देने की तैयारी कर रही है। इस बार नाम आया पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के विधायक हरीश धामी का।
मामल इतना बढ़ गया कि हरीश धामीक को स्वयं सामने आकर इपना स्पष्टी करण देना पड़ा।
धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मेरी ही पार्टी के कुछ लोगों द्वारा मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। मैं हमेशा राहुल गांधी और हरीश रावत के प्रति वफादार रहूंगा। जिस दिन मैं कांग्रेस छोड़ूंगा, मैं निर्दलीय उम्मीदवार बनूंगा, लेकिन कांग्रेस के प्रति वफादार रहूंगा।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI