कोरोना अपडेट…#उत्तराखंड : हल्द्वानी बेस चिकित्सालय में रैंडम सैंपलिंग में मिले कोरोना के तीन नए संक्रमित, प्रदेश में कुल 6 नए रोगी मिले
देहरादून। कोरोना के मरीजों का आंकड़ा आज लगातार दूसरे दिन भी राहत भरा रहा। पिछले 24 घंटों में प्रदेश कोरोना के कुल सात मरीज सामने आए हैं। जबकि 16 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ के बाद घर वापसी की है। इसतरह 162 लोग अभी उत्तराखंड के विभिन्न चिकित्सालयों में कोरोना से लोहा ले रहे हैं।
आज नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा तीन, देहरादून में दो और चमोली में कोरोना का एक नया मरीज सामने आया। नैनीताल की सीएमओ भागीरथी जोशी ने बताया कि बेस चिकित्सालय में हुई रैंडम सैंपलिंग के दौरान लिए गए सैंपलों में ये तीनों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
हालांकि तीनों में कोरोना के लक्षण नहीं है। इस तरह कहा जा सकता है कि तीनों एसिम्मिेटिक हैं। उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।