हल्द्वानी…#गंदा है पर धंधा है : बागेश्वर निवासी युवक को पुलिस ने खाली प्लॉट में देसी शराब की दुकान सजाए दबोचा, 144 पव्वे बरामद, गुरू की तलाश
हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने मूल रूप से बागेश्वर के भराड़ी के रहने वाले और वर्तमान हल्द्वानी में छड़ायल सुयाल में रह रहे एक युवक के देसी शराब के 144 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। वह मुखानी के एक खाली प्लॉट में अपनी दुकान लगाए बैठा था। घटना कल देर सायं की है।
मिली जानकारी के अनुसार आरटीओ रोड पुलिस चौकी एसआई संजीत राठौड़ कल सिपाही दीवान राम व नवीन राणा के साथ अपनी निजी कार में क्षेत्र में गश्त पर थे। इस बीच वे एस मोड़ गैस गोदाम रोड़ पर पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति छड़ायल सुयाल में हीरा चिकन कार्नर के पीछे प्लाट में खड़े होकर शराब की अवैध बिक्री कर रहा है।
इस सूचना पर पुलिसकर्मी हीरा चिकन कार्नर के पीछे खाली प्लाट के पास पहुंचे और एक व्यक्ति मकान की आड़ में खड़ा दिख गया। जिसके दाहिने हाथ में कटटा है, जैसे ही पुलिसकर्मी कार से उतरकर उस व्यक्ति की ओर बढ़े तो वह व्यक्ति कट्टा हाथ में पकड़े पुलिस वालों को देखकर समकान की ओर जाने लगा। पुलिस की टीम ने त्वरित कार्यवाही कर घेरकर दबोच लिया। उसने अपना नाम प्रकाश सिंह कपकोटी व उम्र 24 वर्ष बताई। उसने बतायया कि वह बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र के भराड़ी का रहने वाला है और यहां छड़ायल सुयाल, निकट हीरा चिकन कार्नर के पास रहता है।
उसने बताया कि वह छड़ायल सुयाल में रहने वाले राजकुमार उर्फ गुरु के साथ मिलकर इस काम को करता है। राजकुमार उर्फ गुरु उसे शराब लाकर देता है जिसे वह बेचता हैं। जो भी मुनाफा होता है उसे बराबर-बराबर बांट लेते है। पुलिस के उसके हाथ् में पकड़े कट्टे से 48 पव्वे देसी मसालेदार शराब गुलाब मार्का के बरामद हुए।
पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने झाड़ी में छिपाकर रखे गए एक और कट्टे को पुलिस को सौंप दिया। इसमें 96 पव्वे और मिले। इस तरह पुलिस ने उसके हवाले से कुल 144 पव्वे बरामद किए। उसे गिरफ्तार करके मुखानी थाने ले जाया गया। आज उसे अदालत में पेश किया गया। अब पुलिस राजकुमार ऊर्फ गुरू की तलाश में जुट गई है।