राजनीति…#काशीपुर : विधायक चीमा के बेटे को सीएम धामी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई

काशीपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने बेटे त्रिलोक सिंह चीमा को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करवाई।

सीएम ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। उन्हें पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए को कहा। जनसेवा एवं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह जुट जाने को कहा।

विदित हो कि काशीपुर से चार बार विधायक का चुनाव जीते हरभजन सिंह चीमा ने पिछले सप्ताह पत्रकार वार्ता के दौरान काशीपुर स्थित अपने कार्यालय में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की बात कहते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अपने पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा की दावेदारी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पेश की थी।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि शीघ्र ही त्रिलोक सिंह चीमा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी का पटका पहनाकर त्रिलोक सिंह चीमा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी सोच से उन्हें अवगत कराते हुए जनसेवा एवं आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ जुट जाने के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

इस दौरान काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार उन्होंने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा की है, ठीक उसी प्रकार त्रिलोक सिंह चीमा भी जनता की सेवा करते हुए भारतीय जनता पार्टी को काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *