चंपावत… #आपदा : अब टनकपुर-चंपावत को जोड़ने वाला चल्थी पुल भी हुआ ध्वस्त, एनएच पर यातायात रूका

चंपावत। टनकपुर से चंपावत को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना चल्थी का पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब छह बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार दिन भर जारी रहा ।

चंपावत जिले के रोड़ाखान, भारतोली, बसान, च्यूरानी, लीसा डिपो, खोल्का और सूखीढांग में एक-एक स्थान पर भारी मात्रा में मलबा गिर गया। इसके अलावा चल्थी में बनाया गया डायवर्जन पूरी तरह से तबाह हो गया और चल्थी का पुल भी ध्वस्त होकर बह गया।


दो दिनों से उत्तराखंड में घनघोर बारिश ने भीषण तबाही मचाई है जिसकी वजह से पहाड़ों पर कई जगह भू स्खनल हुआ है कई रास्ते बंद हो चुके है और कुछ लोगों की मलबे में दब जाने के कारण मौत भी हो चुकी है आज खबर लिखने तक बारिश का कहर जारी है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर शादी कराने का आरोपी वकील गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *