हल्द्वानी… #आपदा में मदद : जिलों में 24 घंटे काम कर रहे कंट्रोल रूम, नंबर न मिले तो मंडलीय नियंत्रण कक्ष से भी ले सकते हैं मदद

हल्द्वानी। आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मण्डल के सभी जनपदों में आपदा कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे काम कर रहे है। उन्होने बताया कि आपदा कन्ट्रोल रूम नैनीताल 05942-231178,231179,231181 व टॉल फ्री न. 1077, अल्मोडा 05962-237874, 7900433294, बागेश्वर 05963-220197, 8859223535, पिथौरागढ़ 05964-228050, 8449305857,चम्पावत 05965-230819, 7895318895, 9917384226 तथा उधमसिंह नगर आपदा कन्ट्रोल रूम न0 05944-250719 है जो 24 घण्टे संचालित है। उन्होने बताया कि आपदा प्रभावित कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना अपने जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम में दे सकते है या फिर सहायता प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी


आयुक्त ने बताया कि कुमाऊॅ मण्डल का आपदा कन्ट्रोल रूम आयुक्त कार्यालय नैनीताल में स्थापित है। जिसका दूरभाष न0 05942-236041 है। मण्डल के कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी सचिव झील विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय को बनाया गया है। मण्डलीय कन्ट्रोल रूम नोडल अधिकारी उपाध्याय ने बताया कि जनपदों में स्थापित आपदा कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क नहीं होने पर मण्डलीय कन्ट्रोल रूम दूरभाष नं 05942-236041 से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *