बागेश्वर… #संकट में साथ छोड़ा : आसमान से संकट बरसते ही साथ छोड़ गए मोबाइल नेटवर्क

बागेश्वर। जिले में पिछले 24 घंटे से सभी कंपनी के नेटवर्क गायब रहे। इसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। बुधवार दोपहर बाद जिओ के नेटवर्क सबसे पहले आये और कुछ समय बाद ऐयरटेल उपभोक्ताओ ने भी राहत की सांस ली, लेकिन समाचार लिखे जाने तक भी वीआई और बीएसएनएल के नेटवर्क लोगों के मोबाइल से गायब हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत


मौसम का मिजाज बदलते ही जिले की संचार सेवा भी पूरे तरीके से फेल रही । मंगलवार की सुबह से जिले में बीएसएनएल, वोडा-आईडिया तथा जिओ ने काम करना बंद कर दिया था । इस कारण लोग न तो अपनों से बात कर पाए और ना ही नेट संबंधी कार्य ही कर पाए। कुछ देर एयरटेल ने जरूर साथ दिया लेकिन शाम होते होते इस नेटवर्क की भी सेवा चरमरा गईं।

बागेश्वर.. #बारिश का कहर: भद्रपति में बहे पोस्टमैन संजय कुमार का शव इस हालत में मिला

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज : भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में नौवें दिन भी नहीं चले भारी वाहन

वहीं लोगों ने पूरी रात दहशत में गुजारी। एक तो पिछले तीन दिन से लगातार भारी बारिश और ऊपर से पूरा जिला नेटवर्क विहीन। शुक्र है जिले में कहीं से भी कोई बड़ी अनहोनी की जनकारी नहीं आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *