सावधान…#हल्द्वानी: जमीन का सौंदा सोच समझकर करें, एक फौजी के साथ 51 लाख की धोखाधड़ी

हल्द्वानी। सावधान ! अगर आप जमीन खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले जांच परख लें, सबसे पहले जमीन की रजिस्ट्री करवाएं।

भू- माफिया मीठी बातें कर आपको अपने चंगुल में फंसाकर आपके जीवन भर की गाड़ी कमाई हड़प सकते हैं और आप कोर्ट कचहरी थक कसते हैं। ऐसा ही एक वाक्या यहां के एक फौजी के साथ हुआ है। हरीश सिंह पुत्र दीवान सिंह बजूनिया हल्दू, कठघरिया, हल्द्वानी जिला नैनीताल ने मुखानिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी संजीव त्रिपाठी से अच्छी जान-पहचान थी। उसने संजीवन से जमीन लेने के बारे बताया। संजीव ने अपने साले संदीप बाजपेयी, अपनी सोनी त्रिपाठी ​और चचेर ससुर रजनीकांत बाजपेयी से मुलाकात करवाई। बताया कि श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से उनकी फर्म भी है। वह एक प्लाट दिला देंगे।

गौलापार हाईवे में स्थित एक प्लाट दिखाया गया। रजिस्ट्री करवाने के लिए 12,88,000/- (बारह लाख अठ्ठासी हजार रुपये) अलग—अलग समय पर पैसे लिए गए। प्लाट की अनुमानित कीमत लगभग रु0 50,00,000/- (पचास लाख रुपये) के आस-पास थी, शेष भुगतान के लिए इन लोगों ने एक सीसी लिमिट अकाउन्ट खोला गया। मकान की रजिस्ट्री बैंक में बंधक रखने का सुझाव दिया गया। यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया हल्द्वानी में रजिस्ट्री बंधक रखवा कर एवं आवश्यकता अनुसार प्रार्थी से हस्ताक्षर करवा कर अकाउन्ट खोल लिया गया।

प्लाट के भुगतान के लिए जब भी पैसों की आवश्यकता पड़ेगी तो फौजी को सूचित कर इन लोगों द्वारा पैसों निकाल लिए जाएंगे। जब प्लाट की रजिस्ट्री के लिए इन लोगों पूछा गया तो
बताया गया कि हमने किसी और व्यक्ति को प्लाट बेच दिया है।

आपके साथ सौदा निरस्त कर दिया है। सीसी लिमिट बैंक अकाउन्ट से भी इन लोगों द्वारा बिना सूचना के 38,00,000/- (अड़तीस लाख रुपये) निकाल लिए हैं। माह जनवरी 2020 में संजीव त्रिपाठी की दुर्घटना में मृत्यु मौत हो गई है। रजनीकांत बाजपेयी, संदीप बाजपेयी व सोनी त्रिपाठी ने रूपये वापस देने का आश्वासन दिया। लेकिन वह रूपये वापस देने से कतरा रहे हैं। सीसी लिमिट का बकाया ब्याज सहित लगभग रु0 45,00,000/- (पैंतालीस लाख रुपये ) हो गये हैं। इसी 11 अक्टूबर को जब वादी ने रूपये मांगे तो उन्होंने कुछ भी वापस देने से मना कर दिया। अब तीनों उस प्लाट को बेचकर भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *