उत्तराखंड… #कोरोना अपडेट : छुट्टियां खत्म-कोरोना शुरू, अल्मोड़ा में नए सिरे से महामारी का खाता खुला, देहरादून में 8 समेत कुल 14 नए रोगी आए सामने, 14 ने ही की घर वापसी
देहरादून। छुट्टियां समाप्त होते ही कोरोना ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कई दिनों बाद अल्मोड़ा में कोरोना ने दो संक्रमितों से अपना खाता नए सिरे से खोला है।
प्रदेश में आज कुल 14 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। इतने की कोरोना संक्रमितों ने महामारी से जंग जीतकर घर वापसी की है। हालांकि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों में कल से न तो इजाफा हुआ है और न ही कोई कमी आई है।
पिछले 24 घंटों में अल्र्मोडा में दो, चंपावत में तीन, देहरादून में आठ और पौड़ी में कोरोना का एक नया मरीज सामने आया है। बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी, रूद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में अब 176 कोरोना संक्रमित अलग अलग चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
वीडियो : उत्तराखंड में प्रकृति का कहर, नरेंद्र सिंह नेगी के पुराने गीत के साथ एक दम नया