बागेश्वर… #ब्रेकिंग : डीडीएमए के मास्टर ट्रेनर चौबे बोले – प्रशासन इजाजत दे तो मैं भी जाने को तैयार हूं रेस्क्यू आपरेशन में
बागेश्वर। जनपद के सुंदरढूंगा व पिंडारी में फंसे लोगों को निकालने के लिए डीडीएमए के मास्टर टेनर भुवन चौबे ने रेस्क्यू अभियान में शामिल होने की इच्छा जताई है।
उन्होंने कहा है कि रेस्क्यू में स्थानीय कुशल व्यक्तियों को भी शामिल किया जाना चाहिए। वर्ष 2013 में भुवन चौबे ने भारतीय सेना टू-5 गोरखा रेजीमेंट के साथ पिंडारी मार्ग में फंसे हुए 65 व सुंदरढूंगा में फंसे पांच लोगों को सकुशल बागेश्वर तक पहुंचाया था।
चौबे ने वर्तमान में हुई घटना पर कहा है कि यदि उन्हें प्रशासन मौका दे तो वे रेस्क्यू टीम में शामिल होने को तैयार हैं। उन्हें पिंडारी, कफनी व सुंदरढूंगा मार्ग की जानकारी तो है ही साथ ही वे सर्च एवं रेस्क्यू में प्रशिक्षित व अधिकृत भी हैं।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI
वीडियो : उत्तराखंड में प्रकृति का कहर, नरेंद्र सिंह नेगी के पुराने गीत के साथ एक दम नया