हल्द्वानी… #रूट अपडेट : जिले के प्रमुख मार्गों की आज शाम यह थी स्थिति, कौन से रास्ते खुले, कौन से हैं अभी बंद जानें इस खबर में

हल्द्वानी। कुमाऊं में आई आपदा के तीन दिन बाद भी अभी कुछ मुख्य मार्ग बंद हैं। आज शाम तक जिले से जाने वाली सड़कों की अपडेट यह है। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री मुक्तेश्वर-शहर फाटक -लमगड़ा मार्ग से होते हुये अपने गंतव्य स्थान को जा सकते है।

गेठिया में फंसे हुए यात्री बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं। नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग छोटे वाहनों के लिये खोल दिया गया है । रामनगर से धनगढ़ी वाला मार्ग खुला है।

करवा चौथ व्रत : इस बार चन्द्रमा अपनी उच्च राशि और अपने ही नक्षत्र पर विराजमान होकर देगें सुहागिनों को अखण्ड. सौभाग्य का आशीर्वाद

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले यात्री भतरोजखान-चौरी घट्टी.-हरड़ा-चिमटाखाल-मोहान व रामनगर से होते अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं। भवाली से काकड़ी घाट तक ही मार्ग को खोला गया है तथा अल्मोड़ा मार्ग काकड़ी घाट से आगे मलवा आने से अभी भी बंद है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

लालकुआं…#बिंदुखत्ता में भाजपा विरोध का मामला : आपदा प्रबंधन के साथ भाजपा ने शुरू किया राजनैतिक आपदा प्रबंधन, प्रदेश अध्यक्ष और जिले के प्रभारी मंत्री पहुंचे बिंदुखत्ता, लेकिन अब उठ गई यह बात, कांग्रेस ने ली चुटकी


हल्द्वानी से काठगोदाम होते हुए चोरगलिया, सितारगंज मार्गं यातायात सुचारू है। नैनीताल रूसी बाईपास मार्ग बाया सुखाताल मार्ग यातायात सुचारू है। भीमताल से पदमपुरी मार्ग छोटे वाहनों के लिये खोला गया है।. हल्द्वानी-बीरभट्टी-भवाली मार्ग भी छोटे वाहनों के लिये खोला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

उत्तराखंड … #कोरोना अपडेट: 12 नए केस, 14 की घर वापसी, 166 एक्टिव केस बचे, अपने जिलों का हाल जानें


अभी जिले के प्रमुख तीन मार्ग अवरूद्ध हैं। हल्द्वानी से चोरगलिया- सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बड़ा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है। खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्ध है।
इसके अलावा काकड़ी घाट से अल्मोड़ा मार्ग पूर्णरूप से अवरूद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *