रामपुर बुशहर… #पलटवार: सीएम ने सेब की पेटियां भरी थीं तो आज बागवानों के हित की बात क्यों नहीं करते, उल्टा सीधा बोलने वाले मंत्रियों को क्यों नहीं टोकते – कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वर्मा

रामपुर बुशहर। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आज रामपुर में हुई चुनावी सभा को फ्लॉप करार दिया है। उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री एक बार भी रामपुर नहीं पहुंचे लेकिन मंडी लोकसभा सीट पर उप चुनाव घोषित होते ही दो बार रामपुर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि आज की चुनावी जनसभा में अपनी पार्टी की परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए सीएम ने जुमलो की खूब बौछार की और सारा भाषण पीएम मोदी की नकल और झूठ का पुलिंदा था। किसान और जवान की बातें करते हुए मुख्यमंत्री की जीभ लड़खड़ा गई, क्योंकि उनकी अंतरात्मा भी उन्हें अंदर से झकझोर कर पूछ रही थी कि देश के अंदर किसानों का क्या हश्र है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

उन्हें यह भी मालूम था की वन रैंक वन पेंशन के नाम पर देश के सैनिकों के साथ क्या विश्वासघात हुआ है। उन्होंने कहा कि जय जवान का नारा लगाने वाले सीएम केंद्र सरकार से पूछ लें कि पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 जवानों की मौत की जांच अभी तक क्यों नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि सीएम को मजबूरन अपना भाषण राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बोलना पड़ा क्योंकि समूचे रामपुर क्षेत्र में काम के नाम पर उनके खाते में मात्र 0 आता है।

रामपुर बुशहर… #उपचुनाव : भ्रष्टाचार और घोटालों को ही काम मानती है कांग्रेस: जयराम ठाकुर, महंगाई और बेरोजगारी को कांग्रेस की देन बताया

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

जब वह रामपुर के विभिन्न क्षेत्रों में विकासात्मक कार्यों पर कोई प्रकाश ना डाल पाए तो स्थानीय छूट भैया नेता मंच पर बैठे बगले झांकते नजर आए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की आज रामपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने सेब की पेटियाँ भरी हैं। उन्होंने कहा कि जब सेब के दाम गिर गए तो इनकी सरकार के मंत्री ही थे जो कहते थे की सेब रेहड़ियों में खुले बेचो। यदि मुख्यमंत्री ने सेब की पेटियां भरी होतीं तो आज कार्टन के दाम आसमान नहीं छुते। उन्होंने कहा कि सीएम अपनी सरकार की एक उपलब्धि रामपुर के अंदर बताएं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

लालकुआं…#बिंदुखत्ता में भाजपा विरोध का मामला : आपदा प्रबंधन के साथ भाजपा ने शुरू किया राजनैतिक आपदा प्रबंधन, प्रदेश अध्यक्ष और जिले के प्रभारी मंत्री पहुंचे बिंदुखत्ता, लेकिन अब उठ गई यह बात, कांग्रेस ने ली चुटकी

रामपुर क्षेत्र के अंदर जो भी विकास हुआ है जो भी कार्य हुए हैं वे सब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह व कांग्रेस सरकारों की देन है। वर्तमान सरकार ने पिछले लगभग 5 वर्षों से क्षेत्र के विकास को पावर ब्रेक लगा रखा है। जिसका जवाब स्थानीय जनता इस उपचुनाव के साथ-साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *