देहरादून… #प्रेमनगर गोलीकांड : पुलिस ने किया खुलासा, गोलिया और हिमाशु गिरफ्तार

देहरादून। प्रेमनगर में देर रात गोली चलाने से हुई युवक की मौत का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई देसी पिस्टल और बाइक बरामद कर ली है।


एसएसपी कार्यालय में शनिवार को डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने पत्रकार वार्ता में हत्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात प्रेमनगर में बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक को गोली मारते हुए फरार हो गए। घायल युवक राहुल को दून अस्पताल में परिजनों ने भर्ती करवाया। शनिवार तड़के राहुल की मौत हो गई।

देहरादून… #डेंगू : दून में डेंगू के छह नए मामले मिले,कुल मरीजों की संख्या 82 हुई

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

राहुल के मौसेरे भाई सागर ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि वह और उसके मौसेरे भाई राहुल पुत्र माधव और एक अन्य साथी पुराना पोस्ट ऑफिस मोहल्ला स्थित ग्राउंड में बैठे थे। तभी दो बाइक सवार युवक आए, जिनमें से मनजीत गोलिया जाट नाम के युवक ने पिस्टल से राहुल पर तीन फायर किए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

बागेश्वर… #एक्सक्लूसिव : पढ़िए सुंदरढुंगा ग्लेशियर ट्रेकिंग हादसे की अनसुनी कहानी, क्यों बिखर गयी सरकार-प्रशासन और ग्रामीणों के बीच की बांडिंग, क्यों निकले तीस ग्रामीण खिलाफ सिंह का शव लेने


पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के अगले दिन शनिवार को अभियुक्त मनजीत गोलियां उर्फ जाट (31) पुत्र सुभाष चंद्र निवासी पुरखास गिरान थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा तथा हिमांशु कुमार (21) पुत्र हरिओम ग्राम पिपरी थाना हीमपुर दीपा तहसील चांदपुर बिजनौर को मांडूवाला तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

देहरादून… खुलासा : पुलिस का जवान ही निकला मसूरी डायवर्जन रोड पर युवक को गोली मार कर अधमरा करने वाला, गिरफ्तार, लघुशंका को लेकर हुआ था विवाद

इन्हें रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। पुलिस टीम में सीओ प्रेमनगर दीपक सिंह, थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुलदीप पंत, एसएसआई कोमल सिंह रावत, झाझरा पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक धारीवाल, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, नरेंद्र रावत, सोहन बडोनी, किरण कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *