ब्रेकिंग न्यूज : अब हिमाचल में ट्रेकर्स आए बर्फीले तूफन की चपेट में, तीन की मौत, टीम में 7 पोर्टर उत्तराखंड के
रोहड़ू शिमला। विगत दिनों रोहड़ू के जांगलिख से किन्नौर के सांगला ट्रैकिंग पर निकले 22 ट्रेकरों में से 3 की मौत हो गई है।
19 ट्रेकरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है। दल में शामिल 12 लोग मुंबई, एक दिल्ली, 7 पोर्टर उत्तराखंड और दो गाइड रोहड़ू के हैं। इन लोागों ने रोहड़ू के जांगलिख से ट्रैकिंग शुरू की थी।
बुरन में 4696 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने पर ट्रैंकिंग दल बर्फिले तूफान की चपेट में आ गया। जिसमें 3 ट्रैकर्स की मौत हो गई।
बचे हुए लोगों ने बर्फ में फंसने कारण इन लोगों करीब 12 बजे रात 112 नंबर पर संपर्क किया। शनिवार को बर्फबारी के कारण मृतकों के शव रेस्क्यू नहीं किए जा सके। 19 ट्रैकरों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रैकरों के शव करीब 4 फीट बर्फ में दबे हुए हैं।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI