बागेश्वर…#अराजकता : मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पीछे पड़ी शराब की खाली बोतलों को वीडियो वायरल होने से हड़कंप, एसडीएम के पहुंचने से पहले ही चला ‘स्वच्छता अभियान’

बागेश्वर। सोमवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पीछे खाली शराब की बोतलें फैंके जाने का वीडियो वायरल होने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। एसडीएम के पहुंचने से पहले ही शिक्षा विभाग के कर्मियों ने रातों रात वहां सफाई करा दी। जिस पर एसडीएम को मौके पर कुछ नहीं मिला। आपको बता दें कि कल शाम मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर के पीछे दर्जनों के हिसाब से शराब की खाली बोतलें फेंकी गई थी। जो आज दिन भर नगर में चर्चा का विषय बना रहा।


लोगों का कहना है कि जिस ऑफिस से जिले भर के शिक्षा के मंदिरों की नीति निर्धारित होती हो वहां मदिरा पान कर फेंकी गई खाली बोतले समझ से परे हैं। आखिर किसने परिसर में खाली शराब की बोतले फेंकी? क्या कार्यालय बंद होने के बाद अराजक तत्व परिसर में आकर शराब का सेवन कर रहे हैं? या फिर कोई बाहर से लाकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में शराब की खाली बोतले इकट्ठा कर रहा है।

फिलहाल जो भी हो शराब की खाली बोतले जांच का विषय तो थी ही, लेकिन वीडियो वायरल होते ही रातों रात परिसर की सफाई करवा दी गई।
सोमवार शाम को सीईओ कार्यालय में सभागार के पीछे शराब की खाली बोतल होने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो प्रशासन तक पहुंच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीएम बागेश्वर हरीगिरी मौके पर पहुंचे।

हालांकि उनके पहुचंने से पहले ही वहां सफाई हो गई थी। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बाहरी क्षेत्र के अराजक तत्वों पर विभाग कड़ी नजर रखे। इसकी सूचना पुलिस को दें, लेकिन कार्यालय के पीछे शराब की बोतलों का मिलना गंभीर मामला है।

यदि दोबारा इस तरह का मामला सामने आया तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।एक सरकारी ऑफिस में शराब की खाली बोतले मिलना जांच का विषय तो है ही साथ में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की दरकार भी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : पहले दी नौकरी, फिर तलाक होने का आवश्वासन देकर बना लिए शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर धमकाने लगा, केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *