रामपुर बुशहर… #नेक काम : आर्यवर्त सोसायटी चला रही मतदाता जागरूकता अभियान

रामपुर बुशहर। 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर आर्यवर्त सोसायटी ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान छेड़ हुए हैं।

16 अक्टूबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत सोसाइटी के के स्वयं सेवक गांव गांव में जाकर लोगों को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं । सोसायटी के रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप दड़ेल ने कहा कि पिछले 2 दिनों से ननखड़ी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चल रहा है।


कल खड़ाहन, खूनी पनोली, जाऊ, खोलीघाट, गाहण और आज अड़डू, जवालड़ा, ननखड़ी,शोली ,चकटी, पांडाधार में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। अभियान में सोसाइटी के चेयरमैन कौल सिंह ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

उन्होने कहा कि इस जागरूकता अभियान के तहत सोसाइटी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने व राष्ट्रीयता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रहित में मतदान को लेकर आग्रह कर रहे हैं। हमारा मत एक सशक्त वह मजबूत उम्मीदवार को हो जो देश की संसद में क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों को प्रमुखता से उठाए।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई


उन्होंने कहा कि सभी मतदाता 30 अक्टूबर को मतदान करके राष्ट्रधर्म निभाएंगे और निष्पक्ष होकर देश हित में मतदान करके देश व प्रजातंत्र को मजबूत करेंगे। सोसाइटी के उपाध्यक्ष सुरेंद्र खूंद, अशोक कुमार, धर्म सैन, देलठ पंचायत उपप्रधान देवेंद्र नलवा, अभिषेक मेहता, ओपी चौहान, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *