उत्तराखंड…#श्री_420 : पुरानी किताबों को खरीदने के चक्कर में एक छात्र को लगा दिया 80 हजार का चूना

हरिद्वार। पुरानी किताबों को ओएलएक्स पर बेचने के चक्कर में एक छात्र ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठगों ने उसके खाते में 100 रुपये भेजकर तमाम जानकारी ले ली और करीब 80 हजार रुपये निकालकर पूरा खाता खाली कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार के बीएचईएल के टाइप-2 सेक्टर टू निवासी चन्द्रवीर सिंह ने शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा कृष्णवीर सिंह एमबीए में पढ़ता है। उसने अपनी पुरानी किताबें बेचने के लिए ओएलएक्स पर जानकारी डाली थी।

बागेश्वर… #ब्रेकिंग न्यूज : मुनस्यारी से पर्यटकों को लेकर आ रही टैंपो ट्रेवलर खाई में समाई, पांच की मौत, कई घायल, दूसरी गाड़ी भी सड़क पर पलटी, हल्द्वानी के हैं वाहन

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

जिसके बाद अनिल कुमार नामक व्यक्ति ने आर्मी मैन बनकर कृष्णवीर के मोबाइल पर फोन किया। उसने किताबें खरीदने की बात तय कर खाते की जानकारी ले ली।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

बागेश्वर…#कपकोट हादसा अपडेट : एसडीआरएफ ने 7 घायलोें को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल


साथ ही, कृष्णवीर के फोन पे पर 100 रुपये डालकर यह कन्फर्म भी किया कि खाता सही है। इसके बाद खाते से चार किश्तों में करीब 80 हजार रुपये गायब कर दिए। कृष्णवीर ने ठगी के बारे में बताया तो उन्होंने आरोपी से बात की।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

हरिद्वार…#दुखद : डेढ़ साल का बच्चा आया कार की चपेट में, उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर जल्द इलाज न करने पर अस्‍पताल में काटा हंगामा

कई बार बातचीत करने के बावजूद आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल ट्रांसफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *