रामपुर बुशहर… #भाषण : नविता ने जीती महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता
रामपुर बुशहर। राजकीय महाविद्यालय रामपुर में कल को एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र संगठन ने मिलकर भाषण प्रतियोगिता आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय ‘राष्ट्र शक्ति और राष्ट्र निर्माण के साथ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ विषय था।
खंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीसीआर नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र का निर्माण और उसका भविष्य उस राष्ट्र की युवा पीढी पर निर्भर होता है। छात्रों को नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। इस प्रतियोगिता में 11 छात्रों ने भाग लिया।
जिसमें पहले तीन स्थान पर रहने वाले छात्र शिमला में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्रो. राजेश नेगी, प्रो. डॉ. नवनीत और नेहरू युवा केंद्र शिमला के सदस्य नेहा वर्मा रहे। जिसमें पहला स्थान नविता, दूसरा सोनिका और तीसरा स्थान साक्षी राणा में प्राप्त किया।