उत्तराखंड… #घस्यारी : अपने धनदा फिर आए ट्रोलर्स के निशाने पर, देखें वीडियो

देहरादून। प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। मोबाइल एप्प के सहारे बारिश करवाने या रूकवाने वाले बयान के कारण देश भर में चर्चाओं में आए डा. रावत को उस मामले में बाद में मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी। अब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा तैयार की गई घस्यारी योजना को लेकर डा. धन सिंह रावत का एक एडिटेड वीडियो सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

जिसमें वे किसी पहाड़ी गांव में महिलाओं को घस्यारी योजना की बारीकी समझा रहे है। उनकी बातें सुनकर महिलाएं भी हंस रही है।
डा. रावत इस वीडियो में महिलाओं को बता रहे हैं कि जिस तरह से हर गांव मोहल्ले में राशन की दुकान होती है उदसी तरह अब गांवों में हमारी सरकार पैक्ड घास की दुकान खोलेगी। इससे महिलाओं के सिर से जंगल से घास लाने का बोझ कम होगा।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

https://www.facebook.com/2039743156055738/posts/5164494823580540/

इस आइडिया को सुनकर महिलाओं हंसती हैं। वीडियो के बीच बीच में फिल्मी सीन्स को डालकर डा. रावत की मजाक बनाई गई है। सोशल साइट पर वीडियो को लोग जमकर देखकर अपनी टिप्पणियां दे रहे हैंं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *