रिकांगपिओ (किन्नौर)…#बहिष्कार : किन्नौर की इस पंचायत के 1080 मतदाता नहीं डालेंगे वोट
रिकांगपिओ (किन्नौर)। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में प्रस्तावित जंगी ठोपन पोवारी परियोजना को रद्द करने की मांग को लेकर मंडी लोकसभा उपचुनाव में शनिवार को जिले की रारंग पंचायत के 1080 मतदाता वोट नहीं डालेंगे।
पंचायत प्रधान राजेंद्र नेगी ने कहा कि प्रस्तावित जंगी ठोपन पोवारी परियोजना का निर्माण रद्द करने को लेकर 2008 से बार-बार सरकार से मांग कर रहे हैं।
उनकी मांग को अनदेखा किया गया। इस कारण उपचुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। मंडी उपचुनाव के चलते किन्नौर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट का ग्रामीणों के साथ बैठकर हल करने का विश्वास दिलाया था।
प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने भी ग्रामीणों का साथ देने की बात कही थी। रारंग पंचायत में 3 मतदान केंद्र हैं। मतदान केंद्र 40 में 851, मतदान केंद्र 41 शिलापुर ठोपन में 100 और 42 मतदान केंद्र में 139 मतदाता हैं।
उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने कहा कि रारंग पंचायत के मतदान के बहिष्कार का कोई पत्र नहीं मिला है।
समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने रारंग गांव में एडीएम पूह अश्वनी कुमार को भेजा था, लेकिन ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार करने की मांग दोहराई। रारंग पंचायत के लिए मतदान पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI